Sunday, August 30, 2015

संस्कृत प्रमोशन फाउंडेशन को चाहिए 54 रिसर्चर

Advertisement / विज्ञापनम् (Last date 5-Sep-2015)

ओएनजीसी के सीएसआर योजना के अंतर्गत संस्कृत प्रमोशन फाउंडेशन ने रिसर्चर के 54 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 5 सितम्बर तक अप्लाई कर सकते हैं। पद से संबंधित अन्य जानकारियों पर एक नजर:

वेबसाइट: www.samskritpromotion.in
फोन नंबर: 011-23632323

वैकेंसी पोजीशन

रिसर्च फेलो: 15 पद
एलिजिबिलटी: शास्त्री/आचार्य से बीए/एमए (संस्कृत)
पे स्केल: 30000 रुपये

सीनियर रिसर्च फेलो (कैटेगरी-1): 12 पद
पे स्केल: 35000 रुपये

सीनियर रिसर्च फेलो (कैटेगरी-2): 27 पद
पे स्केल: 40000 रुपये
एलिजिबिलटी: आचार्य (संस्कृत)/ एमए + रिटन/स्पोकन संस्कृत की नॉलेज।

ऐसे करें अप्लाई: वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें। ऑनलाइन अप्लीकेशन के बाद फॉर्म का प्रिंट निकाल लें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच कर, संस्कृत/सम्सकृत प्रमोशन फाउंडेशन, 11204/5, वेदभवनम, गौशाला मार्ग, दोरीवलन, दिल्ली-110006 के पते पर भेज दें। इच्छुक कैंडिडेट्स info@samskritpromotion.in या samskritpromotion@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment